कटिहार :- जिले के सभी लोगों को एमडीए अभियान के तहत डीईसी व अलबेंडाजोल की दवा खिलाई जाएगी। 14 दिवसीय अभियान काे लेकर प्रखंडों में सभी आशा कर्मियों और शहरी क्षेत्र में आशा के साथ आंगनबाड़ी सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया गया है। अभियान के पहले सात दिन में एक आशा के क्षेत्र में पहले छः दिन घर-घर जाकर लोगों को दवा खिलाने के बाद सातवें दिन छूटे हुए घरों में भ्रमण कर लोगों को दवा खिलाई जाएगी। खबरों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि जिले में फाइलेरिया बीमारी से सुरक्षित रखने के लिए 20 सितंबर से फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की शुरुआत हाेगी।आठवें दिन से तेरहवें दिन तक दूसरे आशा के क्षेत्र में लोगों को घर-घर जाकर दवा खिलाई जाएगी तथा चौदहवें दिन छूटे हुए लोगों को दवा खिलाई जाएगी। रजिस्टर संधारण तथा दवा बचत का प्रतिवेदन तैयार करने की भी जानकारी सभी आशा कर्मियों को प्रशिक्षण के दौरान दी गई।
11112
अभियान में 2 साल से ऊपर के सभी लोगों को आशा अपने सामने खिलाएंगी दवा
गर्भवती महिलाओं, अत्यंत बीमार एवम् 2 साल से कम के बच्चों को नहीं दी जाएगी दवा।
दवा खिलाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की 1099 टीम तैयार,
फाइलेरिया पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जिले में आज से सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) कार्यक्रम चलाया जाएगा। इस कार्यक्रम की जान जागरूकता के लिए ग्रामीण क्षेत्र में जीविका दीदी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षकों, पंचायत कर्मियों आदि का सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि फाइलेरिया एक गंभीर रोग है जिससे फाइलेरिया की दवा सेवन करने के बाद ही बचा जा सकता है। कभी-कभी फाइलेरिया के परजीवी शरीर में होने के बाद भी इसके लक्ष्ण सामने आने में वर्षों लग जाता है। इसलिए फाइलेरिया की दवा का सेवन सभी लोगों के लिए लाभप्रद है।
2 वर्ष से कम उम्र के बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं को कोई दवा नहीं खिलाई जानी है। जिला मलेरिया पदाधिकारीडॉ. जे.पी. सिंह ने कहा कि फाइलेरिया एक गंभीर बीमारी है जो क्यूलेक्स मच्छर के काटने से फैलता है। क्यूलेक्स मच्छर आम तौर से लोगों से घरों के दूषित स्थलों, छत पर, आसपास लगे हुए पानी में भी पाया जाता है। बुखार का आना, शरीर में लाल धब्बे या दाग होना, शरीर के किसी भी अंग में सूजन होना आदि होता है। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि,2 वर्ष से 05 वर्ष के बच्चों को डीईसी तथा अलबेंडाजोल की एक गोली, 06 वर्ष से 14 वर्ष तक के लोगों को डीईसी की दो तथा अलबेंडाजोल की एक गोली एवं 15 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोगों को डीईसी की तीन तथा अलबेंडाजोल की एक गोली खिलाई जाएगी। ज्यादातर इस बीमारी से ग्रसित लोगों के पांव या हाइड्रोसिल में सूजन हो जाती है।


0 Comments