Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Breaking

6/recent/ticker-posts

पैट्रोल पंप के क्रमचारी सें दिनदहारे हथियार दिखाकर 4 लाख 16 हजार की लूट… 4 लाख 16 हजार की लूट…

 


Katihar : बिहार में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि कोरोना काल में भी अपराधी लूट, छिनई, हत्या करने से बाज नहीं आ रहे है. बिहार सहित पूरा देश जहां कोरोना महामारी से जूझ रहा है और लोग अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं, वही चोर, उचक्के, बदमाश अपनी करतूत से पीछे नहीं हट रहे. लगातार ही अपराधी अपराध को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस का सुस्त रवैया इन्हें एक तरह से शह दे रहा है|



बड़ी खबर कटिहार से है जहां अपराधियों ने पेट्रोल पंप के कर्मचारी से हथियार के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया है. हथियारबंद अपराधियों ने पेट्रोल पंप के कर्मचारी से 4 लाख 16 हजार की लूट की और बड़े आराम से फरार हो गए|


घटना के संबंध में बताया जाता है कि कोढ़ा थाना क्षेत्र के महिनाथपूर-बिषहरिया मैन रोड में यह वारदात हुई जब कर्मचारी बैंक में रुपए जमा करने जा रहा था. इसी दौरान हथियार के बल पर बाइक सवार अपराधियों ने उसका रास्ता रोक लिया और बड़े आराम से उससे कैश छीन कर फरार हो गए| घटना के संबंध में पीड़ित कर्मचारी ने पुलिस को सूचना दे दी है और पुलिस पूछताछ सहित अन्य कार्रवाई करने की बात कही है|



Post a Comment

0 Comments