Rampur : कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण ने मरीजो को ही नही बल्कि ड्रॉक्टर एवं अन्य स्टाप को काफी तनाव में डाल दिया है जिसकी एक ताजा झलक रामपुर जिला अस्पताल में देखा गया जहाँ एक गुस्साई नर्स ने अपने ही ड्रॉक्टर को जोरदार थप्पड़ मारा ! और इसी दौरान वहाँ मौजूद पब्लिक ने विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर वायरल कर दिया गया । जिसके बाद लोगो के तरह तरह कें टिपण्णी आनें लगें।
जानकारी के मुताबिक यह घटना सोमवार के रात 09:00 PM के आसपास की है जिला अस्पताल में एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई थी. जिसके बाद एक फाईल पर हस्ताक्षर को लेकर नर्स और ड्रॉक्टर के बीच जोरदार बहस चल रही थी इसी दौरान गुस्साई नर्स नें जोरदार थप्पड़ ड्रॉक्टर को लगा दिया जिसके बाद ड्रॉक्टर ने भी उल्टा प्रहार किया लेकिन मौजूद पुलिश कर्मी एवं अन्य लोगो नें दौनो को संभाला एवं इस विवाद को आपस में सुलझानें की कोशिश की ।
लेकिन आज के डिजिटल दुनिया में ये सब कहाँ था दबने वाला सोशल मीडिया पे विडियो वायरल होने के वहाँ के डीएम ने जाँच के आदेश दिये।



0 Comments