भागलपूर:- ममालखा सब्जी बाजार में लॉक डाउन का धज्जियां उड़ाते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किए
भागलपुर जिला अंतर्गत ममालखा सब्जी बाजार में लॉक डाउन का धज्जियां उड़ाते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किए
सब्जी बाजार में सभी व्यापार एवं ग्रामीण मार्क्स का उपयोग नहीं किया है वही खुलेआम प्रोटोकॉल का धज्जियां उड़ाते हुए नजर आए मामलखा सब्जी बाजार मैं कोई पुलिस प्रशासन गस्ती पर नजर नहीं आए
सब्जी बाजार में ग्रामीण एवं व्यापार खुलेआम कोरोनावायरस को चुनौती दे रहे हैं
आखिर प्रशासन किस सिस्टम से यह लोक डाउन का पालन करवा रहे हैं
संतोष कुमार रूपौली पूर्णिया


0 Comments