PM kishan samman nidhi Yojana : पीएम किसान सम्मान निधि की आठवीं किस्त अब तक किसानों के पास नहीं पहुंची है, जबकि अप्रैल का महीना आधे से ज्यादा निकल चुका है। यह किस्त अप्रैल 2021 से जुलाई 2021 के बीच किसानों को मिलनी है। देश के 11 करोड़ 74 लाख किसान वाली 2000 रुपये की किस्त का इंतजार कर रहे हैं। किसानों का यह इंतजार इस महीने खत्म होता नहीं दिख रहा है। राज्य सरकार ने अभी तक अप्रैल-जुलाई की किस्त अप्रूव नहीं की है। इसलिए देरी हो रही है।
सूत्रों का कहना है कि इस बार एक साथ करीब 10 करोड़ किसानों को 20 हजार करोड़ रुपये जारी किए जाएंगे. मंत्रालय अपनी ओर से सारा काम लगभग पूरा कर चुका है. बस प्रधानमंत्री का कार्यक्रम मिलने की देर है. पीएम किसान स्कीम के तहत सालाना 65 हजार करोड़ रुपये का बजट है. यह पैसा तीन बार में रिलीज किया जाता है।
💥 कृषि और किसान कल्याण मंत्री का संदेश💥
नरेंद्र सिंह तोमर
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 14 मई 2021 को दिन में 11:00 बजे किसानों के साथबातचीत करेंगे एवं पीएम किसान योजना के तहत अगली किश्त जारी करेंगे। इस कार्यक्रम मेंआप pmindiawebcast.nic.in अथवा दूरदर्शन के माध्यम से जुड़ सकते हैं । आप कार्यक्रम मे सम्मिलित होने के लिए सदर आमंत्रित हैं!
पिछली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा किसान सम्मान निधि योजना की सातवीं किस्त की राशि भेजने की घोषणा की गई थी। यह राशि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जन्म दिवस के दिन किसानों के खाते में भेजी गई हैं। 25 दिसंबर 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का आयोजन किया गया। इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उन्होंने किसानों से बात की। उन्होंने बताया कि देश के 9 करोड़ किसानों के खाते में 18000 करोड रुपए से ज़्यादा रकम भेजी गई है। यह राशि एक सिंगल क्लिक के माध्यम किसानों के बैंक अकाउंट से पहुंचाई गई है। अब तक इस योजना के अंतर्गत 1 लाख 10 हजार करोड रुपए से ज्यादा किसानों के खाते में पहुंचाए गए हैं।
बाकी लोगों का जैसे-जैसे वेरिफिकेशन हुआ, पैसा भेजा गया.
लेकिन सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार 15 मई के बाद महीने के आखरी सप्ताह तक में आने की संभावना है।
पीएम किसान स्कीम की शर्तें
(1) केंद्र या राज्य सरकार के अधिकारी इससे बाहर रहेंगे.
(2) पेशेवर, डॉक्टर, इंजीनियर, सीए, वकील और आर्किटेक्ट योजना से बाहर होंगे.
(3) मेयर या जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक, एमएलसी, लोकसभा और राज्यसभा सांसद.
(4) ऐसे किसान जो भूतपूर्व या वर्तमान में संवैधानिक पद धारक हैं, वर्तमान या पूर्व मंत्री हैं.
(5) पिछले वित्तीय वर्ष में आयकर भुगतान करने वाले किसानों को फायदा नहीं मिलेगा.
(6) 10 हजार रुपये से अधिक पेंशन पाने वाले किसानों को भी लाभ नहीं.
(7) 6000 रुपये वाली स्कीम का फायदा लेने के लिए कृषि योग्य जमीन का होना जरूरी है.
अगर आपने भी इस स्कीम के लिए आवेदन किया है तो लिस्ट में अपना नाम चेक कर लें कि आपके खाते में पैसे आएंगे या नहीं तो आपको ये स्टेप फॉलो करें।
(1) पीएम किसान (PM Kisan) की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं
(2) राइट साइड पर 'Farmers Corner' का ऑप्शन मिलेगा
(3) उसके बाद Beneficiary Status' के ऑप्शन पर क्लिक करें
(4) उसके बाद वहाँ पे आपको आधार नं. , बैक खाता , मोबाईल नं. में कोई एक विकल्प चुनें
(5) आपने जिस विकल्प का चयन किया है उस नं. को भरें
(6)इसके बाद get data पें क्लिक करें
उसके बाद आपको सारी जानकारी वही दिख जायेगीं
इसके बाद भी आपको कोई दिक्कत होता है तो आप
पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर 155261 है. इसके अलावा पीएम किसान टोल फ्री नंबर 18001155266 , 011-23381092, 23382401 , 0120-6025109
ई-मेल आईडी pmkisan-ict@gov.in है.



0 Comments