Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Breaking

6/recent/ticker-posts

पटना:- प्रेम में धोखा खाई शिक्षिका ने की आत्महत्या ! Teacher cheated in love commits suicide !


पटना :  एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां प्रेम में धोखा खाई शिक्षिका ने आत्महत्या जैसी घटना को अंजाम दिया है. पूरा मामला पाटलिपुत्र थाना अंतर्गत नेहरू नगर का है जहाँ एक युवती ने फांसी के फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली है. शिक्षिका का नाम स्वयं सिद्धि उर्फ़ नेहा है जिसकी उम्र 26 साल है. वही पिता बिजली विभाग में इंजीनियर के पद से सेवानिवृत हुए थे.


ये भी पढ़ें...शादी के सात घंटे बाद दुल्हन ने दिया बेटे को जन्म, सुहागरात की तैयारी में जुटा दूल्हा हुआ बेहोश…


वही पिता ने बताया की मृतिका कुछ दिनों से डिप्रेस्शन में थी. इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पाटलिपुत्रा थाना प्रभारी ने बताया कि मृतिका शिवम् कॉन्वेंट स्कूल में शिक्षिका के पद पर कार्यरत थी. वही एक माह पहले शिवम् कॉन्वेंट स्कूल से काम छूट जाने के कारण भी डिप्रेस्शन में चली गई थी. हालांकि पुलिस की तहकीकात में जो बात निकलकर सामने आया है वो क़ाफी चौकाने वाली है.



कहीं न कहीं ये पूरा मामला प्रेम प्रसंग में आत्महत्या करने का सामने आ रहा है. बताया जा रहा है कि बीते वर्ष 2019 में आपनें प्रेमी अविनाश की शादी होने को लेकर शिक्षिका नेहा काफी तनाव में चल रही थी. और प्रेम प्रसंग वाला मेंटर अपनें सहेली प्रियंका को भी बताई थी . वही बीते कल नेहा ने फोन कर अपनी सहेली प्रियंका को यह बताया था की उसने साफी ज्यादा मात्रा में नशीला पदार्थ खा लिया है और वो फांसी लगाकर आत्महत्या करने जा रही है तब नेहा की सहेली , प्रियंका ने उसे समझाने की कोशिश की और उसके घर वाले को सुचना देने की कोशिश की उससे पहले नेहा नें कॉल काट कर आत्माहत्या कर ली।


Post a Comment

0 Comments