बिहार के जमुई में हुआ ये प्रेम-विवाह लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है. जानकारी के मुताबिक मुंबई में मामा के साथ रहने के दौरान ही युवक पर उसकी मामी फिदा हो गई थी.
वीडियो में यह भी दिख रहा है कि सिंदूर पढ़ने के बाद मामी भांजे का पैर छूकर पत्नी होने के नाते आशीर्वाद भी मांग रही है. बताया जा रहा है कि जमुई जिले के गिद्धौर के रतनपुर का रहने वाला 22 वर्षीय चंदन कुमार का प्रेम प्रसंग लखीसराय के मननपुर के रहने वाले उसकी मामी के साथ बीते कई वर्षों से था. जानकारी यह भी है कि चंदन मुंबई में ऑटो चलाता है और उसके मामा भी वहीं रहते थे. इसी दौरान दोनों का प्रेम हो गया हुआ. चर्चा यह भी है कि शादी करने के बाद मामी और भांजे दोनों ट्रेन पकड़कर मुंबई चले गए.
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में गिद्धौर के रतनपुर गांव के साव टोला के रहने वाले मंगर साव का बेटा 23 वर्षीय चंदन है. जानकारी के अनुसार चंदन के मामा-मामी मुंबई में रहते हैं और चंदन भी वहीं उनके साथ रहकर ऑटो चलाता है. वहीं से इन दोनों का प्रेम बढ़ा. लॉकडाउन में सभी अपने घर आए थे. बीते कुछ दिन पहले लखीसराय के मननपुर गांव में अपने घर में मामा ने दोनों को एक साथ देख लिया था जिसके बाद काफी हो हल्ला हुआ था. अंत में मामी और भांजे ने शादी कर ली और वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया. बताया यह भी जा रहा है कि चंदन अपने घर से यह कह कर निकला था कि वह लखीसराय जा रहा है. लोग यह अंदाजा लगा रहे हैं कि उसने मुंबई जाने का टिकट बनवाया था दोनों शादी करने के बाद मुंबई चले गए.
मामा के घर रह रहे भांजे पर फिदा हुई मामी, दोनों ने शादी रचाई, फिर सोशल मीडिया से दिया सबूत
बिहार के जमुई में मामी ने भांजे से रचाई शादी
Report:- नीतीश कुमार आनंद


0 Comments