बिहार : कटिहार , फलका वज्रपात की चपेट में आये दो सगे भाई, एक की मौत
कटिहार : फलका थाना क्षेत्र के सोहथा उत्तरी पंचायत अंतर्गत दाहा टोला में एक किशोर की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार गोपालपट्टी गांव निवासी उमेश मुनि के दो पुत्र मजदूरी (खेत में स्प्रे) करने दाहा टोला गए हुए थे। इस दौरान गरज के साथ तेज बारिश होने लगी। दोनों बारिश से बचने के लिए अपने घर भागने लगे। रास्ते में वज्रपात हो गई और दोनों भाई वज्रपात की चपेट में आ गए। मौके पर ही सुजीत कुमार (14) की मौत हो गई जबकि उसके भाई हरदेव मुनि (19) वहीं अचेत हो कर गिर पड़ा।
ये भी पढ़े... मामा के घर रह रहे भांजे पर फिदा हुई मामी, दोनों ने शादी रचाई, फिर सोशल मीडिया से दिया सबूत


0 Comments