Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Breaking

6/recent/ticker-posts

बिहार : कटिहार , फलका वज्रपात की चपेट में आये दो सगे भाई, एक की मौत

बिहार : कटिहार , फलका वज्रपात की चपेट में आये दो सगे भाई, एक की मौत


कटिहार : फलका थाना क्षेत्र के सोहथा उत्तरी पंचायत अंतर्गत दाहा टोला में एक किशोर की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार गोपालपट्टी गांव निवासी उमेश मुनि के दो पुत्र मजदूरी (खेत में स्प्रे) करने दाहा टोला गए हुए थे। इस दौरान गरज के साथ तेज बारिश होने लगी। दोनों बारिश से बचने के लिए अपने घर भागने लगे। रास्ते में वज्रपात हो गई और दोनों भाई वज्रपात की चपेट में आ गए। मौके पर ही सुजीत कुमार (14) की मौत हो गई जबकि उसके भाई हरदेव मुनि (19) वहीं अचेत हो कर गिर पड़ा।



सूचना के तुरंत बाद परिजन घटना स्थल पर पहुंचे। दोनों भाई को अचेत अवस्था में फलका अस्पताल ले जाया गया। जहां की चिकित्सा प्रभारी के द्वारा एक को मृत घोषित कर दुसरे सगे भाई को त्वरित इलाज के लिए कटिहार रेफर कर दिया गया। इस दुःखद घटना से गांव में मातमी माहौल है।


ग्रामीण प्रभाष यादव ने कहा कि प्राकृतिक आपदा को टाला तो नहीं जा सकता है लेकिन इस विपदा की घड़ी में मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया। वहीं अचानक इस वज्रपात से मृत्यु हो जाने से गरीब परिवारों का बहुत बुरा हाल है। सरकार से आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा मुआवजा देने की मांग की गई!


Post a Comment

0 Comments