बिहार में पति पत्नी का ऐसा तकरार, खाने में नहीं मिला मछली तो पति चढ़ा बिजली ट्रांसफार्मर पर… किस्मत से बची जान
पूर्णिया: सुशासन बाबू के मद्य निषेध को पूर्णिया के रुपौली प्रखंड के बिरौली बाजार के एक युवक ने ठेंगा दिखाते हुए घंटों हाइवोल्टेज ड्रामा कर स्थानीय लोगो का जीना हराम कर दिया है।शराब के नशे में धुत्त युवक ने बिजली के पोल पर चढ़ कर बवाल किया।बताया जा रहा है कि नशे में धुत्त होकर जब वह घर पहुंचा।और पत्नी को कहा खाना की मछली दो।शराबी यह भूल गया कि वह बाजार से मछली लाने के बजाय शराब पीकर खाली हाथ झूमते घर आया।जब पत्नी खरी खोटी सुनाने लगी तो शराबी संतोष राय ने आव देखा न ताव बगल के एक घर पर चढ़ते हुए ट्रंसफार्मर पर चढ़ गया।उसकी पत्नी लाख चीखती चिल्लाती रही वह एक नही सुना।सिर्फ एक ही रट लगाए जा रहा था।जब तुमसे मछली मांगा तो क्यो नही दिया।
संयोग ही कहिये की घटना के वक्त लाइन कटा हुआ था।नही तो युवक बिजली की चपेट में आ जाता।देखते ही देखते आसपास के लोगो की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गया।कुछ युवक पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना कर विद्युत विभाग के कनीय अभियंता को भेज कर लाइन कटय करने का आग्रह किया।विद्युत अभियंता आदित्य कुमार ने बिना समय गंवाए लाइन कट करवाया।फिर स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत कर रात में संतोष राय को ट्रंसफार्मर से नीचे उतारा।रात में तो किसी तरह सो गया।
सुबह उठते ही एक बार फिर से चाय के बदले शराब पीकर उसी ट्रंसफार्मर पर फिर से चढ़ गया ।इस बार भी संतोष का किस्मत साथ दे दिया। शराबी के चिल्लाने की आवाज सुनकर देखते ही देखते लोगो की भीड़ घटनास्थल पर फिर से उमड़ गई । इस बार स्थानीय लोगो ने बिना समय गंवाए रूपौली पुलिस को घटना की जानकारी दिया।सूचना मिलते ही रूपौली पुलिस घटनास्थल पर पहुच युवक को ट्रंसफार्मर से उतार कर थाने ले गई।मामले के बावत रूपौली थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि गिरफ्तार युवक का जांच करवाया गया।जिसमें अल्कोहल की पुष्टि हुई है।गिरफ्तार युवक को जेल भेजा जा रहा है।
Reporter: Amit Kumar kashish


0 Comments