दिलीप कुमार के निधन पर राजनीतिक हस्तियों ने जताया दुख, राजनाथ, राहुल समेत कई नेताओं ने कही यह बात
Dilip Kumar Death: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार का निधन हो गया है. वो 98 साल के थे. आज सुबह 7.30 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली. दिलीप कुमार को सांस लेने में दिक्कत के चलते 29 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
दिलीप कुमार काफी समय से बीमार चल रहे थे. दिलीप कुमार के पारिवारिक मित्र फैजल फारुखी ने आज एक्टर के ट्विटर से उनके निधन की जानकारी दी. उन्होंने लिखा- बहुत भारी दिल से ये कहना पड़ रहा है कि अब दिलीप साब हमारे बीच नहीं रहे.
ये खबर मिलते ही इंडस्ट्री में शोक की लहर है. सभी सितारे उनके निधन पर दुख व्यक्त कर रहे हैं.
The First Khan- इंडस्ट्री के पहले खान थे दिलीप कुमार
दिलीप कुमार (Dilip Kumar) का असली नाम मोहम्मद युसूफ खान (Mohammed Yusuf Khan) था. उनका जन्म 11 दिसंबर 1922 को हुआ था. उन्हें हिंदी सिनेमा में The First Khan के नाम से जाना जाता है. हिंदी सिनेमा में मेथड एक्टिंग का क्रेडिट उन्हें ही जाता है.
दिलीप कुमार ने अपने एक्टिंग की शुरुआत 1944 में फिल्म ज्वार भाटा से की थी, इसे बॉम्बे टॉकीज ने प्रोड्यूस किया था. करीब पांच दशक के एक्टिंग करियर में 65 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. दिलीप कुमार की कुछ फिल्में हैं- अंदाज (1949), आन (1952), दाग (1952), देवदास (1955), आजाद (1955), Mughal-e-Azam (1960), Gunga Jamuna (1961), Ram Aur Shyam (1967) जैसी फिल्मों में नज़र आए.
1976 में दिलीप कुमार ने काम से पांच साल का ब्रेक लिया. उसके बाद 1981 में उन्होंने क्रांति फिल्म से वापसी की. इसके बाद वो शक्ति (1982), मशाल (1984), करमा (1986), सौदागर (1991). उनकी आखिरी फिल्म किला (Qila) थी जो 1998 में रिलीज हुई.
अभिनेत्री मधुबााल के साथ दिलीप कुमार का रिश्ता उस वक्त सुर्खियों में रहा लेकिन कभी दोनों ने शादी नहीं की. दिलीप कुमार ने 1966 में अभिनेत्री सायरा बानो से शादी की. उनके आखिरी समय तक सायरा बानो उनके साथ रहीं.
पारिवारिक मित्र फैसल फारूकी ने अभिनेता के ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया, 'भारी मन और गहरे दुख के साथ, मैं कुछ मिनट पहले अपने प्यारे दिलीप साब के निधन की घोषणा करता हूं. हम भगवान से हैं और हमें उन्हीं की ओर लौटना है.' कुमार के निधन पर कई राजनीतिक हस्तियों ने भी शोक प्रकट किया.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया कि - 'दिलीप कुमार एक उत्कृष्ट अभिनेता थे जिन्हें भारतीय फिल्म उद्योग में उनके अनुकरणीय योगदान के लिए सभी ने खूब सराहा. गंगा जमुना जैसी फिल्मों में उनके अभिनय ने लाखों सिनेप्रेमियों को प्रभावित किया. उनके निधन से मुझे गहरा दुख हुआ है.' सिंह ने लिखा- 'जब मैं पद्म विभूषण देने के लिए मुंबई गया तो मैं दिलीप कुमार से व्यक्तिगत रूप से मिला था. महान अभिनेता के साथ बातचीत करना मेरे लिए एक विशेष क्षण था.उनका निधन भारतीय सिनेमा के लिए अपूरणीय क्षति है. उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना.'
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा - 'दिलीप कुमार जी के परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. भारतीय सिनेमा में उनके असाधारण योगदान को आने वाली पीढ़ियों के लिए याद किया जाएगा.'
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने लिखा कि- 'दिलीप कुमार साहब के निधन पर उनके प्रशंसकों, दोस्तों और परिवार के सदस्यों के प्रति मेरी संवेदनाएं. भारतीय फिल्मों में उनके अद्वितीय योगदान को पीढ़ियों तक याद रखा जाएगा.'



0 Comments