Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Breaking

6/recent/ticker-posts

वरमाला के दौरान सुपौल में की गई हर्ष फायरिंग, स्टेज पर खड़ी दुल्हन को लगी गोली Harsh firing happened Supaul



सुपौलः जिले के प्रतापगंज थाना क्षेत्र के गोविंदपुर में शुक्रवार की रात एक शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग की गई,इस दौरान गोली लगने से दुल्हन जख्मी हो गई, 

गोली लगते ही दुल्हन स्टेज पर ही गिर पड़ी,

 आनन-फानन में लोगों ने उसे निजी क्लिनिक में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे सहरसा रेफर कर दिया, जहां उसका निजी क्लिनिक में इलाज चल रहा है।

 घटना के बाद अफरातफरी मच गई।

बताया जाता है कि बारात पहुंचने के बाद वरमाला होना था,बारात आने के बाद लड़की पक्ष के लोगों ने पहले बारातियों का स्वागत किया, इसके बाद वरमाला के लिए दूल्हा-दुल्हन को स्टेज पर लाया गया,इस दौरान स्टेज के सामने से किसी ने हर्ष फायरिंग की जिससे सीधे गोली जाकर दुल्हन के पैर में लग गई, 



आनन-फानन में लोगों दुल्हन को चिकित्सक के पास ले गए उसके बाद उसकी जान बचाई जा सकी, बताया जाता है कि पुलिस को घटना की सूचना नहीं दी गई है जिसकी वजह से इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है, प्रतापगंज के गोविंदपुर में सुपौल के किसनपुर खाप गांव से वर पक्ष दिलीप यादव की बारात आई थी।


गोली लगने से जख्मी हुई दुल्हन का वीडियो सामने आने के बाद इस मामले में प्रतापगंज थाना के अध्यक्ष प्रभाकर भारती ने बताया कि अभी तक किसी भी पक्ष ने इस मामले में आवेदन नहीं दिया है, वीडियो फुटेज है उसके आधार पर ही जांच शुरू कर दी गई है। इस मामले में जो भी दोषी होगा उसपर कार्रवाई होगी




Post a Comment

0 Comments