Bihar Krishi Input Anudan Yojana 2021 – बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना
बिहार सरकार द्वारा कृषि इनपुट अनुदान योजना का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है जिसके अंतर्गत खरीफ फसल में हुई अत्यधिक वर्षापात के कारण आई बाढ़ से हुई फसल क्षति वाले 30 जिलों के 265 प्रखंडों के 3229 पंचायतों में प्रभावित किसान भाई- बहन के लिए बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना के लिए आवेदन की सुविधा | Bihar Krishi Input Anudan Scheme 2021
Latest Update – Bihar Krishi Input Anudan Yojana 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन 07.11.2021 से 25.11.2021 तक करें | नीचे दिए गए लिंक की मदद से आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |
बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना 2021
कृषि इनपुट अनुदान योजना को बिहार सरकार द्वारा उन किसानो के लिया लाया गया है जिन किसानो की फसले बारिश या बाढ़ जैसी स्तिथि के कारण प्रभावित हुआ है और उनकी फसलों को काफी नुक्सान हुआ है ऐसे किसानो को सरकार द्वारा अनुदान राशि दिया जायेगा | किसानो को इसका लाभ पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा | पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को जरूर पढ़े |
बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना से सम्बंधित मुख्या बिंदु
30 जिलों के 265 प्रभावित प्रखंडों के 3229 पंचायतों में फसल क्षति एवं 17 जिले के 149 प्रखंडों के 2131 पंचायतों मे परती भूमि के किसान भाइयो एवं बहनो को कृषि इनपुट अनुदान योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए कृषि इनपुट अनुदान दिया जा रहा है | वैसे किसान, जिनका खरीफ फसल का नुक्सान हुआ है, वे ऑनलाइन आवेदन कर इस योजना का लाभ ले सकते है |
अत्यधिक वर्षापात से हुई फसल क्षति के लिए निम्नांकित दर से कृषि इनपुट अनुदान दे होगा –
वर्षापात (असिंचित) फसल क्षेत्र के लिए 6,800 रूपए प्रति हेक्टेयर
सिंचित क्षेत्र के लिए 13,500 रूपए प्रति हेक्टेयर
शाश्वत फसल (गन्ना के लिए) के लिए 18,000 रूपए प्रति हेक्टेयर
परती भूमि (Unsown) के लिए 6,800 रूपये प्रति हेक्टेयर
यह अनुदान प्रति किसान अधिकतम दो हेक्टेयर के लिए ही देय होगा, किसान को इस योजना के अंतर्गत फसल क्षेत्र के लिए न्यूनतम 1,000 रूपए अनुदान देय है |
How to Apply for Bihar Krishi Input Anudan Yojana 2021
कृषि विभाग, बिहार सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट https://state.bihar.gov.in/krishi/CitizenHome.html पर दिए गए लिंक DBT in Agriculture पर या dbtagriculture.bihar.gov.in पर आवेदन करने के लिए 13 अंको की पंजीकरण संख्या का उपयोग कर इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है | प्रखंडों एवं पंचायतो की सूचि डी० बी० टी० पोर्टल पर उपलब्ध है
How to Check Application Status of Krishi Input Anudan Yojana
If you want to check application status then follow all the steps which are given below –
Visit on the official website – dbtagriculture.bihar.gov.in
At the homepage, click on “आवेदन की स्तिथि/आवेदन प्रिंट”
Now, Click on “इनपुट सब्सिडी खरीफ आवेदन की स्तिथि”
Now, enter your “Application Number”
Finally, click on “Search”
You can see the status now.
3229 पंचायतों वाले 265 प्रभावित प्रखंडों से सम्बंधित 30 जिलों की सूची
पटना नालंदा भोजपुर बक्सर भभुआ गया
जहानाबाद सारण सीवान गोपालगंज मुजफ्फरपुर पूर्वी चम्पारण
पश्चिमी चम्पारण सीतामढ़ी वैशाली दरभंगा मधुबनी समस्तीपुर
बेगूसराय मुंगेर शेखपुरा लखीसराय खगड़िया भागलपुर
सहरसा सुपौल मधेपुरा पूर्णियाँ अररिया कटिहार
नालंदा बक्सर सारण गोपालगंज मुजफ्फरपुर पूर्वी चम्पारण
पश्चिमी चम्पारण सीतामढ़ी वैशाली दरभंगा मघुबनी समस्तीपुर
बेगूसराय खगड़िया सहरसा अररिया कटिहार
Important Date
Apply Start Date 07.11.2021
Apply Last Date 25.11.2021 (Date Extended)
Important Links
Apply Online Started : Click Here

0 Comments