Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Breaking

6/recent/ticker-posts

Bihar Student Scheme : बिहार के स्टूडेंट को मिलेंगे ₹25000 , सीधे खाते में आएंगे पैसे | ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

 

बिहार स्टूडेंट स्कीम बिहार के स्टूडेंट को मिलेंगे ₹25000 , सीधे खाते में आएंगे पैसे




 बिहार सरकार ने शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश में मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना (Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana) के तहत बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना (Mukhyamantri Balika Sanatak Protsahan Yojana in Bihar) चलाई हुई है। यह सरकारी योजना राज्य की छात्राओं को मुख्यधारा में लाने के साथ-साथ उन्हे आत्मनिर्भर बनाएगी। मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना 2021 के अंतर्गत किसी भी विषय में स्नातक उत्तीर्ण करने वाली सभी छात्राओं को 25-25 हजार रुपए की राशि प्रोत्साहन के रूप में दी जाएगी। हालांकि 1 अप्रैल 2021 के बाद स्नातक उत्तर नहीं है छात्रों के लिए यह योजना की राशि को दोगुना कर दिया गया है यानी कि ₹50000 मिलनी है


बिहार सीएम बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत दी जाने वाली 25 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने के लिए छात्राओं को ऑनलाइन आवेदन (Mukhyamantri Balika Sanatak Protsahan Yojana Apply Online Form) करना होगा। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करने के बाद ही छात्रा को उसके बचत खाते में राशि का भुगतान किया जाएगा।


बिहार में स्नातक पास 53600 छात्राओं को प्रोत्साहन राशि के लिए शिक्षा विभाग के 134 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को वित्त विभाग से हरी झंडी मिल गई है बताया जाता है कि जल्द ही प्रोत्साहन की राशि इन छात्रों के बैंक खाते में भेज दी जाएगी



प्रोत्साहन राशि सरकारी कॉलेजों के साथ ही वित्त रोहित मान्यता प्राप्त कॉलेजों से 2018 के बाद स्नातक पास छात्राओं को दी जाएगी वही वीर कुंवर सिंह , जयप्रकाश नारायण और मगध विश्वविद्यालय की लापरवाही के कारण तीनों विवि के मान्यता प्राप्त कॉलेजो की छात्राओं का सत्यापन नहीं हो पाया है 


शिक्षा विभाग से मिली कुछ जानकारी के मुताबिक शिक्षा विभाग में तीनों विश्वविद्यालयों की लापरवाही को गंभीरता से लिया है उच्च शिक्षा निदेशक डॉ रेखा कुमारी ने इन विश्वविद्यालयों के रजिस्टर को राज्य उच्च शिक्षा परिषद की बैठक में तलब किया है उच्च शिक्षा निर्देशक ने कहा कि उन्हें हाथों-हाथ सत्यापन करवा कर देना होगा नहीं तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी 



कुछ रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है की विभिन्न विश्वविद्यालयों से स्नातक उत्तर नहीं है लगभग सवा दो लाख छात्राओं ने प्रोत्साहन राशि के लिए ऑनलाइन आवेदन किए हैं पिछले महीने 14400 छात्राओं का लगभग 35 करोड़ दिए गए थे इसके पहले भी एक ग्यारह हजार से अधिक छात्राओं को राशि दी जा चुकी है


अब भी लगभग दो लाख छात्राओं को प्रोत्साहन राशि देना बाकी रह गया है स्नातक प्रोत्साहन योजना में विवाहित और अविवाहित दोनों ही छात्राओं को राशि दी जाती है आवेदन करने वाली छात्राओं की विश्वविद्यालय और शिक्षण संस्थानों के माध्यम से सर्टिफिकेट  की जांच के बाद प्रोत्साहन राशि डीवीडी के माध्यम से सीधे बैंक खाते में भेज दी जाती है


मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना ऑनलाइन आवेदन

बिहार सीएम कन्या उत्थान योजना के तहत बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना का ऑनलाइन पंजीकरण (CM Balika Snatak Protsahan Yojana Online Application Form) कैसे करना है इसकी स्टेप से साथ पूरी जानकारी आप नीचे देख सकते हैं:

  • उम्मीदवार छात्राओं को सबसे पहले ई-कल्याण के आधिकारिक edudbt.bih.nic.in पोर्टल पर जाना होगा।

  • edudbt bih nic in Website e Kalyan Portal

  • lयहाँ पर आपको ऊपर इमेज में दिखाये गए दोनों में से किसी एक लिंक or http://164.100.37.21/EDUDBT/InstructionManual.aspx पर क्लिक करना है

  • जिसके बाद कुछ इस तरह का पेज खुलेगा, यहाँ पर आपको एरो के जरिये दिखाये गए “पंजीकरण करने के लिए यहां क्लिक करें” के लिंक पर क्लिक करना है।

  • e Kalyan Online Application Form

  • ई-कल्याण ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म D

  • irect Link for मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना ऑनलाइन फॉर्म | CM Balika Protsahan Online Application Form: http://164.100.37.21/EDUDBT/Register.aspx

  • ऊपर दिये गए लिंक पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना हेतु बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।

  • Balika Protsahan Yojna Application Form pdf

 

 

  • मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना ऑनलाइन पंजीकरण

  • यहाँ पर आपको पूछी गई जानकारी ध्यानपूर्वक भर कर “Register” के बटन पर क्लिक करना है।

  • जिसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।

रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आपको “यूजर आईडी और पासवर्ड” का उपयोग करके “लॉगिन करने के लिए यहां क्लिक करें” के लिंक पर क्लिक करके लॉगिन करना है or http://164.100.37.21/EDUDBT/Login.aspx?Id=19 और आगे की प्रक्रिया को पूरा करना है।

सीएम बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना भुगतान स्थिति जांचे

सीएम बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना की भुगतान स्थिति (CM Balika Sanatak Protsahan Yojana Check Payment Status Online) जांचने के दो तरीके है एक आधार कार्ड के माध्यम से और एक बैंक अकाउंट के जरिए दोनों के लिए प्रक्रिया नीचे दी गई है:

  • http://164.100.37.21/EDUDBT/InstructionManual.aspx पर जायें।

  • Payment Status Done के लिंक पर क्लिक करें।

  • Direct Link for बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना ऑनलाइन भुगतान स्थिति देखें: http://164.100.37.21/EDUDBT/RPT/PaymentDoneInfo.aspx

Balika Sanatak Protsahan Yojana Payment StatusBalika Sanatak Protsahan Yojana

  • Payment Status जिसके बाद अपना “University” और “छात्र का नाम” डाल कर “View” के बटन पर क्लिक कर दें।

जिसके बाद आपके सामने आपकी पंजीकरण की स्थिति खुल जाएगी। इसके अलावा अगर किसी को ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करने में दिक्कत होती है तो वे मोबाइल एप के जरिये से भी पंजीकरण कर सकते हैं।

— इसके अलावा दिशा-निर्देश आप नीचे पीडीएफ़ में देख सकते हैं। जहां पर आपको अन्य जानकारी मिल जाएगी।

सीएम बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना पात्रता व जरूरी निर्देश

  • फॉर्म भरने के लिए पंजीकरण अनिवार्य है।

  • लॉगिन करने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करें।

  • अगर आपके महाविद्यालय का नाम सुची में नहीं है तो आप अपने विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार से संपर्क करके उसका नाम जोड़ने का आग्रह कर सकते है।

  • एक विद्यार्थी के द्वारा केवल एक आवेदन ही भरा जाएगा।

  • Photo of Student[फोटो का आकार 50 केबी से कम होना चाहिए। (निर्धारित आकार: 200 x 230 px)]

  • Signature of Student [हस्ताक्षर का आकार 20 केबी से कम होना चाहिए। (निर्धारित आकार: 140 x 60 px)

  • Aadhaar Card of Student [केवल Black & White Scan दस्तावेज की PDF फाइल ही अपलोड करे तथा फाइल का साइज 500 kb या उससे कम होना चाहिए ]

  • Residential Certificate [केवल Black & White Scan दस्तावेज की PDF फाइल ही अपलोड करे तथा फाइल का साइज 500 kb या उससे कम होना चाहिए ]

  • First Page of Bank PassBook [केवल Black & White Scan दस्तावेज की PDF फाइल ही अपलोड करे तथा फाइल का साइज 500 kb या उससे कम होना चाहिए ]

  • Graduation Certificate/Passing Marksheet [केवल Black & White Scan दस्तावेज की PDF फाइल ही अपलोड करे तथा फाइल का साइज 500 kb या उससे कम होना चाहिए]

  • आवेदन भरने के दौरान ड्राफ्ट में भी Save किया जा सकता है।

  • आवेदन के प्रारूप में भी प्रिंट किया जा सकता है।

  • अंतिम रूप से Submit करने से पहले अपनी प्रविष्टियां पुनः जाँच कर लें, अंतिम Submit के बाद आवेदन में कोई संशोधन नहीं किया जा सकेगा।

  • अंतिम रूप से Submitted आवेदन की एक प्रति का प्रिंटआउट अपने पास रख सकते है।

  • केवल अंतिम रूप से Submitted आवेदन पर विचार किया जाएगा।

Application Status of Student & Other Important Links

— List of Candidates Who have to Apply Online (Offline Submitted Data) – http://164.100.37.21/EDUDBT/RPT/OfflineSubmittedData.aspx

— Application Count – http://164.100.37.21/EDUDBT/RPT/OnlineApplicationCount.aspx

— Forgot User ID and Password – http://164.100.37.21/EDUDBT/RPT/GetUserIdPwdMobileNo.aspx

— View Application Status of Student – http://164.100.37.21/EDUDBT/ApplicationStatusofStudent.aspx

— Guidelines for Online Application – http://164.100.37.21/EDUDBT/ImportantInstructions.aspx

— Technical Support – http://164.100.37.21/EDUDBT/HelpDesk.aspx

— किसी तरह की तकनीकी सहायता के लिए +91-8292825106, +91-7004360147, +91-8986294256 पर संपर्क करें


— मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत बालिका स्नातक प्रोत्साहन विज्ञापन की प्रति





Post a Comment

0 Comments